Headlines:
• नए मापदंडों से 10वीं पास या आईटीआई या एनएसी धारक होंगे पात्र
• 10वीं योग्यताधारियों को मिली राहत, आईटीआई डिप्लोमाधारियों में नाराजगी
रेल मंत्रालय के अधीन संचालित रेलवे बोर्ड ने रेलवे की लेवन वन भर्तियों के योग्यता मापदंडों में बदलाव किए हैं। नए शैक्षिणक मापदंडों में लेवल वन के लिए आईआईटी डिप्लोमा योग्यता की अनिवार्यता को हटाकर 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को राहत दी गई है। अब लेवल वन में केवल 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे। जिससे लेवल वन के आवेदनों में काफी इजाफा हो जाएगा।
दूसरी तरफ नए योग्यता मापदंडों के बाद में आईटीआई डिप्लोमाधारकों के अरमान टूटने से पुरजोर विरोध भी सामने आ रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक जारी रहेगी।
रेलवे की ओर से भर्ती के योग्यता मापदंडों में तकनीकी व अन्य विभागों के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) या आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक था। जिसके संबंध में काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने मापदंडों में बदलाव को लेकर गुहार लगाई थी।
10 वीं या आईटीआई योग्यता के मापदंड किए
रेलवे बोर्ड ने 2019 के आदेश में संशोधन कर 2 जनवरी को नया आदेश जारी किया है। नए आदेश में लेवल-1 (पूर्ववर्ती ग्रुप-डी) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में रियायत दी है। नए मापदंडों से अब दसवीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार भी अप्लाई कर पाएंगे। इसके अलावा आईटीआई डिप्लोमा धारक या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) धारक को भी पात्र माना गया है। यानि कि अब तीनों में से कोई भी एक योग्यता होने पर भी रेलवे भर्ती लेवन वन के लिए पात्र हो गए हैं।
आईटीआई डिप्लोमाधारियों ने खोला मोर्चा
उधर, आईआईटी डिप्लोमाधारियों ने रेलवे बोर्ड के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती के लिए लंबे समय से तैयारी में जुटे हुए थे। वहीं अब भर्ती प्रक्रिया के मुहाने पर योग्यता मापदंडों में बदलाव कर दिया गया है। उनका आरोप है कि नई योग्यताओं से अब आईटीआई डिप्लोमा के औचित्य पर ही सवालिया निशान लग गए हैं। आईटीआई डिप्लोमाधारियों ने मापदंडों बदलने या फिर भर्ती में डिप्लोमाधारियों को अतिरिक्त बोनस अंक देने की मांग मुखर की गई है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी ट्रेडिंग जारी है।